खुदको संवारना है
पूरी शिद्दत से
तुझमे समाना है
गमोके दायरे से
अब निकलना है
ईश्कके रास्ते से
तुझमे समाना है
तेरे अपनो से
तुझे चूराना है
मेरी किस्मत से
तुझमे समाना है
शब्दोके तिर से
दिलको भेदना है
आखोकी बांतो से
तुझमे समाना है
सांसोकी आहट से
तुझे मिलाना है
अपनी परछाई से
तुझमे समाना है
रूंहकी गुप्तगू से
रास रचाना है
छूनेकी आस से
तुझमे समाना है
तेरी समझ से
खुदको बनाना है
अपनी ख्वाईशो से
तुझमे समाना है
पूरी शिद्दत से
तुझको पाना है
प्यारके ईजहार से
तुझमे समाना है
- रानमोती / Ranmoti