![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEha0Zqtv4K6eWxTjc2zlWz501ndTusvCagKufbIZ40jnArVPYHZZMB2FlLr3yxTzQ7uEaXav3xXCzxKe9stLhaT6G859BpMxBB6bQyoN5qFv7XA1nwoD5IC_N1OD6rAuUv75EsZJCrNodBg2fhNxqAZ3NHDHIU6GiulaUp3Afp1yD4FuTRANdpTGOLR/w453-h640/Abstract%20Watercolor%20Background%20Thank%20You%20Poster.jpg)
भक्त ने पूछा, हे ईश्वर आप कोण है।
ईश्वर बोले,
मै पत्थर हूँ,
तुम तराशो तो मै मूरत बन जाऊँगा।
मै हवा हूँ,
तुम अंदर लोगे तो प्राण बन जाऊँगा।
मै राजा हूँ,
तुम चाहो तो मै दास बन जाऊँगा।
मै स्वप्न हूँ,
तुम चाहो तो मै यथार्थ बन जाऊँगा।
मै असंभव हूँ,
तुम चाहो तो मै संभव बन जाऊँगा।
मै कण हूँ,
तुम चाहो तो मै ब्रम्हांड बन जाऊँगा।
#रानमोती