Search This Blog

Tuesday, September 3, 2024

घने बादल

ये घने बादल रोते है मेरे लिये,
कोई इंसान दर्द नहीं समझता..
ये गरजकर बरसते है मेरे लिये,
न जाने क्यों ये वक्त नहीं समझता..


- रानमोती / Ranmoti

विश्वास

"विश्वास एक अनोखी खोज है,
जिसने खोजा उसे भी ना मिला"



- रानमोती / Ranmoti

अविश्वास

पति-पत्नी अगर,
एक दूसरे से सवाल पूछते है,
क्या तुम्हें मुझ पर विश्वास है?
ये सवाल ही,
अविश्वास की मौजूदगी है।



- रानमोती / Ranmoti

तुम्हारी नज़रे

जब आग बनकर तुम्हारी नज़रे,
मुझमें कमियाँ दिखाकर जलाती है..
तो मैं भी सोना बनकर उसी आग में,
अपने आप को निखारती हूँ..


- रानमोती / Ranmoti

कफ़न

मुझे चाहने वाला,
इतना चाहता है मुझे,
मेरा कफ़न बेचकर,
अपने लिए कुछ
ख़रीदना चाहता है..


- रानमोती / Ranmoti

Recent Posts

तू राजा मी सेवक (Vol-2)

- रानमोती / Ranmoti

Most Popular Posts