मेरा एक सपना है
एक आशियाना बनाऊँँ
उसकी हर दिवार को
अपने विचारो से सजाऊँ
आंगन में खिलाऊँ
शांति के नए फूल
आनेवाले दुःख सारे
दर्द जायेंगे भूल
उसका सुंदर बगीचा
लहराएगा हरियाली से
जिसका भी पैर पड़ेगा
भर जायेगा ख़ुशहाली से
पानी के फव्वारे
ठंडी ठंडी बूंदो से
बरसायेंगे दिन में तारे
महकायेंगे विभिन्न गन्धो से
पेड़ों की शीतल छाया
धूँप को रोकेगी आने से
घर की सुंदर काया
ढक देगी प्यार के सुरों से
पंच्छी गाते गीत पंक्तियाँ
देख़ नीला आसमा खुला
मंडराती रंगबिरंगी तितलियाँ
बीच में लटकता झूला
छोटी छोटी डगर से
खिल उठेगा नज़राना
सुबह की कोमल किरणों से
चमक उठेगा आशियाना
- रानमोती / Ranmoti
एक आशियाना बनाऊँँ
उसकी हर दिवार को
अपने विचारो से सजाऊँ
आंगन में खिलाऊँ
शांति के नए फूल
आनेवाले दुःख सारे
दर्द जायेंगे भूल
उसका सुंदर बगीचा
लहराएगा हरियाली से
जिसका भी पैर पड़ेगा
भर जायेगा ख़ुशहाली से
पानी के फव्वारे
ठंडी ठंडी बूंदो से
बरसायेंगे दिन में तारे
महकायेंगे विभिन्न गन्धो से
पेड़ों की शीतल छाया
धूँप को रोकेगी आने से
घर की सुंदर काया
ढक देगी प्यार के सुरों से
पंच्छी गाते गीत पंक्तियाँ
देख़ नीला आसमा खुला
मंडराती रंगबिरंगी तितलियाँ
बीच में लटकता झूला
छोटी छोटी डगर से
खिल उठेगा नज़राना
सुबह की कोमल किरणों से
चमक उठेगा आशियाना
- रानमोती / Ranmoti