Search This Blog

Friday, April 18, 2025

मैं सकल शब्दमय, काली हूँ !


हे आसमां, तू और मैं, एक जैसे ही तो हैं। मुझे पसंद है तेरा चाँद, तेरा सूरज, तेरे तारे, तेरा रात का अंधेरा और दिन का उजियाला। मुझे पसंद है तेरा खुलापन, तू हर वक्त चलता रहता है, फैलता रहता है। तेरी कोई सीमा नहीं, तू बंधनों में बंधा नहीं है। तेरी विशालता मेरी आँखों में समाती नहीं, पर तूने मुझे पूरी तरह ढक लिया है। तू साया भी है, और छाया भी। जब इस धरा के, दुख देखकर, तेरी आँखें नम होती हैं, तो वे बादल बनकर, इस प्यासी ज़मीन पर बरसती हैं। तू मुक्ति है, और मैं बंधन। एक दिन, यह धरती फट जाएगी, सब कुछ इसमें समा जाएगा। ये पेड़, ये पौधे, ये इंसान, ये जानवर, सब राख बनकर उड़ जाएँगे। पर तू… तू हमेशा रहेगा। मैं, सकल शब्दमय, काली हूँ, और उसकी हुंकार के रूप में, स्वर ओम, भी हूँ। यह ब्रह्मांड, और यह स्वर, दोनों मिलकर, एक हो जाएँगे । आपस में घुल जाएँगे, मिल जाएँगे। हे आसमां, तू और मैं एक जैसे ही तो हैं। मेरी असीमता, तुझ में जुड़ जाती है। तेरे और मेरे बीच की दीवारें टूटकर जो रास्ता बनता है, वो अनदेखा है, पर है। तेरे संग जुड़ने का, यह अनोखापन, इतना प्यारा है, की जब कभी मौत डराने आ भी जाए, तो फिक्र कहाँ! क्योंकि मुझे पता है — हे आसमां, तू और मैं एक जैसे ही तो हैं।

- रानमोती / Ranmoti

No comments:

Post a Comment

Your valuable comments are highly appreciated and very much useful to further improve contents in this Blog.

Recent Posts

मैं सकल शब्दमय, काली हूँ !

हे आसमां, तू और मैं, एक जैसे ही तो हैं। मुझे पसंद है तेरा चाँद, तेरा सूरज, तेरे तारे, तेरा रात का अंधेरा और दिन का उजियाला। मुझे पसंद है तेर...

Most Popular Posts